Skip to main content

विशाखापट्टनम में जानलेवा गैस लीक( vishakampatnam poisinious gas leak) latest news 2020

LATEST NEWS/-

POISONIOUS GAS LEAK FROM AN CHEMICAL FACTORY IN VISAKHAMPATNAM. 








Topic covered in blog/-

* क्या था पूरा माजरा |


*कैसे हुई गैस लीक |


*किस समय हुई गैस लीक|


*कितनी जानलेवा है यह गैस और क्या है यह गैस और किस काम में इस्तेमाल होती है|


*कितने लोगों की मृत्यु हुई और कितने घायल|


*सरकार ने क्या कदम उठाया|


 *कैसे बचा जा सकता है इस गैस से|


*घटनास्थल की पूरी वीडियो |




##क्या था पूरा माजरा |

तो दोस्तों बहुत ही दुखद है खबर सामने आई है |
 कि रात 3:00 बजे जब सारे लोग गहरी नींद में सो रहे थे| तब उस समय विशाखापट्टनम कि एक CHEMICAL PLANT फैक्ट्री में बहुत ही जानलेवा गैस लिक हो गई इस गैस का असर पूरे 3 किलोमीटर के दायरे में पड़ा. जब यह गैस लोगों के घरों में जाने लगी तब लोगों को कुछ समझ नहीं आया उनकी आंखों में जलन होने लग गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके कारण बहुत से लोग बेहोश भी हो गए. फिर जल्द ही पुलिस को फोन किया गया तब रेस्क्यू टीम को बुलाया गया रेस्क्यू के बाद पता लगा की यह एक जानलेवा गैस की वजह से हुआ है जोकि पास की ही एक CHEMICAL PLANT फैक्ट्री से निकली है यह फैक्ट्री मैं पाइप बनाए जाते हैं| 
पीड़ित लोगों को जल्द ही अस्पताल पहुंचाया गया लगभग 1000  लोग इससे पीड़ित हुए हैं और 6 की मौत| माना जा रहा है अभी और भी आंकड़े सामने आ सकते हैं|

*कैसे हुई गैस लीक |

लगभग रात के 3:00 बज रहे थे फैक्ट्री बिल्कुल खाली थी अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला की गैस कैसे लिक हुई | फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है | 


*किस समय हुई गैस लीक|

रात के 3:00 बज रहे थे सभी लोग अपनी नींद में थे तभी उन्हें आंखों में जलन होने लगी सांस लेने में दिक्कत होने लगी किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है जब लोगों को ज्यादा दिक्कत होने लगी और बच्चों और बड़ों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और कई लोग बेहोश भी हो गए तब पुलिस को फोन किया गया रेस्क्यू टीम को बुलाया गया| 

*कितनी जानलेवा है यह गैस और क्या है यह गैस और किस काम में इस्तेमाल होती है|


बताया जा रहा है कि इस गैस का नाम स
 स्टारइन ( sarin gas) गैस है जो की एक न्यूरोटोक्सीन गैस है (Neurotoxin
यह गैस PIPE बनाने में इस्तेमाल की जाती है | यह गैस बहुत ही जरूरी होती है अगर यह इंसानों के शरीर के अंदर पहुंच जाए तो सीधा फेफड़ों पर वार करती है और सांस लेने में दिक्कत भी होती है| ऐसा ही कुछ विशाखापट्टनम कि लोगों के साथ हुआ जिसके कारण 6 लोगों की मौत और 1000 लोग से पीड़ित हो गए |


*कितने लोगों की मृत्यु हुई और कितने घायल|

सूत्रों के मुताबिक अभी 6 लोगों की मौत और 1000 इससे पीड़ित बताया जा रहे हैं यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है सभी पीड़ितों को अस्पताल मैं पहुंचा दिया गया है और काफी लोग अभी खतरे से बाहर है|




*सरकार ने क्या कदम उठाया|

सरकार तक जैसे ही यह खबर पहुंची सरकार ने जल्द ही इस पर कदम उठाया और एक रेस्क्यू टीम को जल्द ही घटनास्थल पर भेजा जिसके कारण बहुत सारे लोगों की और बच्चों की जान बच गई|
मृत लोगों के परिवार को आर्थिक मदद दे सकती है सरकार| कई मंत्रियों ने इस घटना के बारे में बताया और इससे जल्द ठीक होने की आशा भी की| और कहां जल्द ही सब कंट्रोल में होगा|


 *कैसे बचा जा सकता है इस गैस से|

मित्रों आशा करते हैं की ऐसी घटना फिर दोबारा कभी ना हो लेकिन इससे बचने के कई उपाय है| अगर आप भी जानलेवा (SARIN) गैस की चपेट में आ जाए तो आप क्या कर सकते हैं चलिए जानते हैं/-

* अगर ऐसे समय में गिला कपड़ा किया जाए और उससे अपने मुंह और नाक पर ढक लिया जाए तो हमारी जान बच सकती है| 

* अगर कोई गैस की चपेट में आ जाए तो उसे बार-बार लंबी सांस लेनी चाहिए और छोड़नी भी चाहिए और किसी सुरक्षित जगह पर भाग जाना चाहिए|


*घटनास्थल की पूरी वीडियो |



Thank you for reading
Jai hind
Vandematram
Stay at home save your 💖life





Comments

Popular posts from this blog

LOCKDOWN का पालन ना करने पर पुलिस का बड़ा कदम !! पालन ना करने वालों को उठाकर CORONA के मरीज की AMBULANCE मे डाल दिया | जरूर देखिए

पुलिस का बड़ा कदम देख कर दंग रह जाएंगे आप !!!  =जानिए पूरी खबर 👇👇 दोस्तों आज मैं आपके लिए एक बहुत ही मजेदार खबर लेकर आया हूं इसको देख कर आपको बहुत है हंसी आएगी और थोड़ा सा गुस्सा भी ! दोस्तों जैसा कि आपको पता है पूरे भारत में लोक डाउन  LOCKDOWN चल रहा है बहुत बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है इस CORONAVIRUS महामारी ने सभी देशों को हिला दिया है विश्व का सबसे शक्तिशाली देश देश के प्रकोप से नहीं बच पाया तो हमारा हिंदुस्तान इसके सामने क्या है लेकिन हम सभी लोगों की और आपकी समझदारी से हमारा भारत अभी भी इस बीमारी से बहुत हद तक बचा हुआ है|| भारत के कोने कोने से लोग  LOCKDOWN  का अच्छे से पालन कर रहे हैं लेकिन जैसा कि आपको पता है कुछ लोग अभी भी हैं जो  LOCKDOWN  को मानने को बिल्कुल तैयार नहीं है  वह तो ऐसा सोच कर बैठे हैं की  CORONA  उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता | दोस्तों ऐसे लोगों से हमारा पूरा प्रशासन बहुत परेशान हो गया था तो आखिरकार पुलिस को एक बड़ा कदम उठाना ही पड़ा| तो आइए जानते हैं क्या है यह बड़ा कदम तो दोस्तों जैसा कि आप इस ऊप...